सितम्बर 2, 2024 4:45 अपराह्न सितम्बर 2, 2024 4:45 अपराह्न
9
राधाष्टमी के पवित्र स्नान को लेकर दशनाम जूना अखाड़ा चंबा से पवित्र मणिमहेश छड़ी यात्रा इस वर्ष 4 सितम्बर को धूमधाम के साथ निकलेगी
सदियों पुरानी परम्परा को निभाते हुए राधाष्टमी के पवित्र स्नान को लेकर दशनाम जूना अखाड़ा चंबा से पवित्र मणिमहेश छड़ी यात्रा इस वर्ष 4 सितम्बर को धूमधाम के साथ निकलेगी। इसमें प्रशासनिक अधिकारियों सहित अखाड़ा से जुड़े साधु समाज के लोग शिरक्त करेंगे। रास्ते में विभिन्न पड़ाव डालते हुए यह छड़ी यात्रा 10 सितम्बर को पवित्र डल झील में पहुंचेगी तथा 11 सितम्बर को राधाष्टमी के पावन मौके पर झील में स्नान किया जाएगा। इस संबंध में आज दशनाम जूना अखाड़ा में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान महंत यतेंद्र गिरी ने कह...