जुलाई 31, 2024 9:25 अपराह्न जुलाई 31, 2024 9:25 अपराह्न

views 7

पेरिस ओलिंपिक पदक तालिका 

  पेरिस ओलिंपिक में कल से एथलेटिक्‍स के मुकाबले  शुरू हो रहे हैं। उम्‍मीद है कि भारत अपनी झोली में और पदक बटोरेगा।   अंक तालिका में चीन आठ स्‍वर्ण के साथ शीर्ष, जापान सात स्‍वर्ण के साथ दूसरे और फ्रांस छह स्‍वर्ण के साथ तीसरे स्‍थान पर है। भारत दो कांस्‍य पदक जीतकर 36वें स्‍थान पर है।