सितम्बर 2, 2024 4:27 अपराह्न सितम्बर 2, 2024 4:27 अपराह्न

views 11

डायनों का पर्व डगैली  क्योंथल क्षेत्र में परंपरा के अनुसार मनाया गया

डायनों का पर्व डगैली  क्योंथल क्षेत्र में बीती रात परंपरा के अनुसार मनाया गया । बता दें कि  प्रदेश में मनाए जाने वाले तीज त्यौहारों की श्रृखंला में सबसे विचित्र पर्व है  डगैली  । जोकि हर वर्ष रक्षा बंधन पर्व के एक माह उपरांत  भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी व अमावस्या को मनाया जाता है । इस पर्व को  विशेषकर जिला शिमला, सिरमौर और  सोलन में प्राचीन परंपरा के अनुरूप  मनाया जाता है। कुछ क्षेत्रों में इसे कृष्ण जन्माष्टमी को भी मनाया जाता है । इस वर्ष यह   पर्व 02 व 03 सितंबर को  क्योंथल क्षेत्र...