जून 15, 2025 1:35 अपराह्न

printer

टेबल टेनिस डब्ल्यूटीटी कंटेंडर स्कोप्जेः 2025 के पुरुष-युगल के फाइनल में पहुँचे मानव ठक्कर और मानुष शाह

टेबल टेनिस में, भारत के मानव ठक्कर और मानुष शाह ने आज नॉर्थ मैसेडोनिया में डब्ल्यूटीटी कंटेंडर स्कोप्जे 2025 के पुरुष युगल के फाइनल में प्रवेश कर लिया। सेमीफाइनल में, उन्होंने स्लोवेनियाई जोड़ी जोर्गिक और कोज़िल को 3-1 से हराया।

 

फाइनल में, भारतीय जोड़ी आज दोपहर लिम जोंगहून और ओह जुनसुंग की दूसरी वरीयता प्राप्त दक्षिण कोरियाई जोड़ी से भिड़ेगी।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला