नवम्बर 20, 2024 1:42 अपराह्न

printer

टेबल टेनिस: डब्ल्यूटीटी फीडर डसेलडोर्फ में आज भारत की प्रियदर्शनी दास नीदरलैंड की शुओहान मेन से मुकाबला करेंगी

 
 
टेबल टेनिस में भारत की प्रियदर्शनी दास आज दोपहर जर्मनी में डब्ल्यू. टी. टी. फीडर डसेलडोर्फ में महिला सिंगल्‍स के पहले दौर में नीदरलैंड की शुओहान मेन से मुकाबला करेंगी। यह मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजकर पांच मिनट पर शुरू होगा। वहीं, भारत की नैना जायसवाल और जापान की क्योका इदेसावा का मुकाबला 4 बजकर 15 मिनट पर होगा। 
 
पुरुष सिंगल्‍स के पहले दौर में भारत के मंदार हार्डिकर का मुकाबला सेलियन बेसनियर से होगा। यह मैच शाम 6 बजे खेला जाएगा। 
 
इस बीच महिला डबल्‍स में प्रियदर्शिनी और नैना की जोड़ी देर रात 11 बजकर 55 मिनट पर अमरीका की जेन डेंग और नीदरलैंड की शुओहान मेन की जोड़ी के खिलाफ मैदान में उतरेंगी। 
सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला