सीरिया की सेना ने उत्तरी प्रांतों अलेप्पो और इदलिब में विद्रोही बलों के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी है। सेना और सशस्त्र बलों के एक बयान में दावा किया है कि रूसी बलों के समर्थन से उसने पिछले 24 घंटों में चार सौ से अधिक आतंकवादियों को मार गिराया है।
मीडिया रिपोर्टों के अनुसार संयुक्त बलों के हवाई, मिसाइल और तोपखाने के हमलों में विद्रोहियों से संबंधित पांच कमांड सेंटर और सात गोला-बारूद डिपो नष्ट हो गये हैं।
सैन्य कमान ने विद्रोही समूहों के कस्बों और गांवों पर नियंत्रण की खबरों का खण्डन करते हुए ऐसे दावों को झूठा बताया है।