सीरिया की सेना ने हामा प्रांत के उत्तरी ग्रामीण इलाकों में जवाबी हमला किया। सेना ने कई दिनों की भीषण झड़पों के बाद विद्रोही समूहों से इन क्षेत्रों को वापस अपने कब्जे में ले लिया है।
सीरिया के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि सेना ने रात भर हुई गोलाबारी के बाद आतंकवादी संगठनों के हमलों को सफलतापूर्वक विफल कर दिया। मंत्रालय ने कहा कि संघर्ष में दर्जनों आतंकवादी मारे गए हैं।
सीरिया की मीडिया के अनुसार इस अभियान के दौरन आतंकवादी समूह हयात तहरीर अल-शाम और संबद्ध समूहों के लगभग एक हजार आतंकवादी मारे गए हैं।