संयुक्त राष्ट्र मानवीय मामलों के समन्वय कार्यालय (ओसीएचए) के अनुसार सीरिया में संघर्ष के बढ़ने के बाद से आठ लाख 80 हजार से अधिक लोग विस्थापित हुए हैं। कार्यालय ने कहा कि 40 हजार से अधिक विस्थापित लोग पूर्वोत्तर सीरिया में लगभग 250 सामूहिक केंद्रों में रह रहे हैं।
अधिकारियों ने लेबनान-सीरिया सीमा पर विस्थापित लोगों के जमा होने की भी सूचना दी। मीडिया की खबरों के अनुसार संयुक्त राष्ट्र ने अनुमान लगाया है कि लगभग छह प्रतिशत विस्थापित किसी ने किसी प्रकार की विकलांगता से ग्रस्त हैं।