मेरठ में अखिल भारतीय गुर्जर महासभा द्वारा स्वाभिमान सम्मेलन समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि केन्द्रीय श्रम और रोजगार मंत्री मनसुख मांडविया, प्रदेश के ऊर्जा राज्य मंत्री डॉ0 सोमेन्द्र तोमर सहित अन्य गणमान्य लोग शामिल हुए। कार्यक्रम में अपने संबोधन में केन्द्रीय मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा कि हमारे क्रांतिकारियों ने देश की आजादी के लिये अपनी शहादत दी थी। उनकी इस शहादत से प्रेरणा लेते हुए देश के प्रत्येक नागरिक को देश के विकास में मिल जुल कर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिये।
Site Admin | अक्टूबर 28, 2024 8:34 अपराह्न | अखिल भारतीय गुर्जर महासभा
मेरठ में अखिल भारतीय गुर्जर महासभा द्वारा स्वाभिमान सम्मेलन समारोह का आयोजन किया गया
