झारखंड के हजारीबाग में करीब 2.75 एकड़ खास महाल की जमीन की अवैध तरीके से खरीद-बिक्री मामले में दर्ज प्राथमिकी में एसीबी ने निलंबित आइएएस अधिकारी विनय कुमार चौबे को भी आरोपी बनाया है।
वर्तमान में विनय कुमार चौबे शराब घाटोला मामले में रांची के होटवार स्थित बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार में बंद हैं। उन्हें एसीबी ने 20 मई को गिरफ्तार किया था। शराब घोटाला मामले में विनय चौबे की जमानत याचिका पर झारखंड हाईकोर्ट में सुनवाई चल रही है। इस मामले में आज भी सुनवाई होगी।