असम के कोकराझार जिले में आज तड़के पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के अलीपुरद्वार खण्ड में कोकराझार और सालाकाटी के बीच संदिग्ध विस्फोट में रेल की पटरियों को नुकसान पहुंचा। इस घटना से रेल सेवाएं प्रभावित हुई।
रेल अधिकारियों के अनुसार किसी विस्फोटक सामग्री से ये घटना अंजाम दी गई। उस समय इस रास्ते से एक मालगाड़ी गुजर रही थी। रेल प्रबंधक ने अचानक एक झटके की ख़बर दी, जिसके बाद रेल रोक दी गई। राज्य पुलिस रेल सुरक्षा बल और खुफिया विभाग के अधिकारियों ने मामले की जांच शुरू कर दी है। रेल सेवा बहाल हो गई हैं और सुरक्षाबलों की गश्त बढ़ा दी गई है।