उच्चतम न्यायालय ने 3600 करोड़ रुपए के अगस्ता वेस्टलैंड हैलीकॉप्टर घोटाले के कथित बिचौलिए क्रिश्चियन मिशेल जेम्स को आज जमानत दे दी। न्यायमूर्ति विक्रम नाथ और न्यायमूर्ति संदीप मेहता की पीठ ने कहा कि जेम्स पिछले छह वर्ष से हिरासत में है और मामले की जांच अभी चल रही है।
जेम्स को दुबई से प्रत्यर्पित किए जाने के बाद दिसंबर 2018 में गिरफ्तार कर पांच जनवरी, 2019 को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था। क्रिश्चियन मिशेल जेम्स को वर्ष 2010 में संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन सरकार के अंतर्गत अगस्ता वेस्टलैंड से 12 अतिविशिष्ट हैलीकॉप्टर की खरीद में बिचौलिया माना जाता है।