वहीं, पुरूषों की भाला फेंक प्रतियोगिता में पूर्व चैंपियन नीरज चोपड़ा आज अपने विजय अभियान की शुरुआत करेंगे। भारत के लिए स्वर्ण पदक की सबसे बड़ी उम्मीद नीरज चोपड़ा से ही है। आज दिन में 3 बजकर 20 मिनट पर वे समूह बी में क्वालिफिकेशन दौर में भाग लेंगे।
उससे एक घंटा पहले एशियाई खेलों में रजत पदक विजेता किशोर कुमार जेना भी भाला फेंक की उसी प्रतियोगिता के फाइनल में जगह पक्की करने का प्रयास करेंगे। आज दिन में एक बजकर 50 मिनट पर वे समूह ए में क्वालिफिकेशन दौर में भाग लेंगे।
आज दिन में 2 बजकर 30 मिनट पर भारत की किरण पाहल महिलाओं की 400 मीटर दौड़ के रेपेचेज राउंड में भाग लेंगी।
दो बार ओलंपिक में भाग ले चुकी भारतीय पहलवान विनेश फोगाट का आज दिन में 3 बजे कुश्ती में महिलाओं के 50 किलोग्राम भारवर्ग के प्रीक्वार्टर फाइनल में जापान की सुसाकी यूई से सामना होगा।
वहीं टेबल टेनिस में हरमीत देसाई, मानव ठक्कर और अचंता शरत कमल की टीम दिन में एक बजकर 30 मिनट पर पुरुषों की टीम प्रतियोगिता के 16वें दौर में चीन के विरूद्ध अपने अभियान की शुरुआत करेगी।