मलेशिया में सुल्तान जोहोर कप हॉकी प्रतियोगिता में कल भारत की जूनियर हॉकी टीम को रजत पदक मिला। फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 2-1 से हराकर स्वर्ण पदक जीता। मैच के 13वें मिनट में यान ग्रोब्बेलार ने गोल कर ऑस्ट्रेलिया को बढत दिला दी। 17वें मिनट में अनमोल एका ने भारत के लिए बराबरी का गोल दागा। हॉफ टाइम तक दोनों टीम 1-1 से बराबरी पर थी। मैच समाप्त होने से ठीक पहले ग्रोब्बेलार ने दूसरा गोल दागकर ऑस्ट्रेलिया को जीत दिला दी।
भारत 5वीं बार प्रतियोगिता में उप-विजेता बना है। पिछले दो अवसरों पर भारत को कांस्य पदक प्राप्त हुआ था। ऑस्ट्रेलिया की टीम लगातार तीन बार फाइनल में हार के बाद, इस बार खिताब जीतने में सफल रही है।