मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अक्टूबर 8, 2024 12:05 अपराह्न

printer

सूडान: विस्‍थापितों के एक शिविर पर आरएसएफ के हमले में 7 लोगों की मौत, 59 घायल

सूडान में विस्‍थापितों के एक शिविर पर सरकार विरोधी रैपिड सपोर्ट फोर्स (आरएसएफ) के हमले में कम से कम सात लोग मारे गए हैं और 59 अन्य घायल हो गए हैं।
 
सूडान के उत्तरी दारफुर के स्वास्थ्य मंत्रालय के महानिदेशक ने बताया कि विस्‍थापितों के अबू शॉक शिविर पर आरएसफ ने पिछले दो दिनों तक लगातार तोप से हमले किए। सरकारी संगठन, सूडानीज़ डॉक्टर्स नेटवर्क ने शिविर पर हमले की निंदा की है।
 
सूडान में 15 अप्रैल, 2023 से सूडान के  सशस्त्र बलों और विरोधी  रैपिड आरएसएफ के बीच लगातार संघर्ष चल रहा है। संयुक्त राष्ट्र के अनुसार इस हिंसा में अबतक 20,000 लोगों की जान जा चुकी है और लाखों लोग विस्थापित हो गए हैं। शहर में विस्थापितों के लिए  तीन शिविर बनाए गए हैं।  अबू शॅाक शिविर इनमें  से एक है।