मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जुलाई 4, 2024 6:44 अपराह्न

printer

छात्रों को जल्द मिलेंगी एनसीईआरटी की नई और आकर्षक पाठ्य पुस्तकें

 

शैक्षणिक वर्ष 2024-25 से नई और आकर्षक पाठ्यपुस्‍तकें कक्षा तीन और छह में लाई जाएंगी। शिक्षा मंत्रालय ने बताया कि पाठ्य पुस्तकों की तैयारी का कार्य अंतिम चरण में है। कक्षा तीन और छह की नौ पाठ्यपुस्‍तकें पहले से ही उपलब्‍ध हैं। शेष आठ पाठ्यपुस्‍तकें बहुत जल्‍द उपलब्‍ध होंगी। केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्‍द्र प्रधान ने आज नई दिल्‍ली में विद्यालय शिक्षा और साक्षरता के सचिव, एनसीईआरटी के निदेशक और केन्‍द्रीय माध्‍यमिक शिक्षा बोर्ड के अध्‍यक्ष के साथ राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद- एनसीईआरटी की पाठ्य पुस्तकों की तैयारी में हुई प्रगति की विस्तृत समीक्षा की। मंत्रालय ने बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 का उद्देश्य बेहतर शिक्षण परिणामों के लिए सीखने की प्रक्रिया को आनंददायक और तनाव मुक्त बनाने के लिए सस्ती कीमत और उच्च गुणवत्ता की पाठ्यपुस्तकें प्रदान करना है।  

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला