हरियाणा के परिवहन राज्य मंत्री असीम गोयल ने घोषणा की है कि राज्य में सरकारी और मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थानों में पढ़ने वाले छात्रों के लिए बस पास की सुविधा 60 किलोमीटर से बढ़ाकर 150 किलोमीटर कर दी गई है। राज्य के मान्यता प्राप्त स्कूलों, कॉलेजों और संस्थानों में पढ़ने वाले सभी छात्रों को रियायती बस पास जारी किए जाएंगे।