मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मार्च 11, 2025 9:22 अपराह्न

printer

पूर्वोत्तर के छात्रों को काम के लिए अपने क्षेत्र से बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगीः अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि पूर्वोत्तर के छात्रों को काम के लिए अपने क्षेत्र से बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। उन्हें वहीं रोजगार के अवसर मिलेंगे। श्री शाह ने आज नई दिल्ली में स्टूडेंट्स एक्सपीरियंस इन इंटर-स्टेट लिविंग (एसईआईएल) द्वारा आयोजित युवा संसद में पूर्वोत्तर के छात्रों को संबोधित करते हुए यह बात कही।

 

श्री शाह ने कहा कि वाइब्रेंट विलेज कार्यक्रम में चार हजार आठ सौ करोड़ रुपये खर्च किए गए, जिसका लाभ अरुणाचल प्रदेश को मिलेगा। उन्होंने कहा कि ब्रह्मपुत्र पर भारत का सबसे लंबा रेल-सह-सड़क पुल बनाने की योजना बनाई जा रही है। असम और अरुणाचल प्रदेश के बीच रेल लाइन भी बनाई जा रही है।

 

    गृह मंत्री ने बताया कि पिछले 10 वर्षों में इस क्षेत्र में हिंसा की घटनाओं में लगभग 70 प्रतिशत की कमी आई है। उन्होंने कहा कि सुरक्षा बलों के कर्मियों की मौतों में 70 प्रतिशत और नागरिकों की मौतों में 89 प्रतिशत की कमी आई है। श्री शाह ने कहा कि मोदी सरकार ने पिछले दस वर्षों में विद्रोही समूहों के साथ 12 महत्‍वपूर्ण समझौते किए, जिसके परिणामस्वरूप दस हजार पांच सौ से अधिक विद्रोहियों ने आत्मसमर्पण कर दिया और फिर से मुख्यधारा में शामिल हो गए।

 

    गृह मंत्री ने कहा कि सिक्किम में जैविक खेती भी भाजपा सरकार के कार्यकाल में शुरू हुई। श्री शाह ने कहा कि असम में 27 हजार करोड़ रुपये का सेमीकंडक्टर प्लांट लगाया जाने वाला है, जिससे युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे। उन्होंने यह भी बताया कि पूर्वोत्तर में ढाई लाख करोड़ रुपये का निवेश आने वाला है।