अक्टूबर 5, 2024 5:55 अपराह्न

printer

देहरादून जिले में गलत सूचना देकर माहौल खराब करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी पुलिस

देहरादून जिले में गलत सूचना देकर माहौल खराब करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने कहा कि सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर धार्मिक भावनाएं भड़काने और झूठी खबरें प्रचारित करने वालों पर पुलिस की नजर है। उन्होंने लोगों से कहा कि धर्म पर आधारित कोई भी घटना सामने आए तो आक्रोश में आकर प्रतिक्रिया न करें और अफवाहों पर ध्यान न दें।