मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

फ़रवरी 5, 2025 12:11 अपराह्न

printer

अमरीकी व्यापार-शुल्क को लेकर तनाव कम होने के बाद शेयर-बाजार में जोरदार तेजी

अमरीकी व्यापार शुल्क को लेकर तनाव कम होने के बाद शेयर बाजार में जोरदार तेजी आई। इससे घरेलू बेंचमार्क सूचकांकों में आज सकारात्मक रुख के साथ कारोबार की शुरुआत हुई। शुरुआती कारोबार में 30 शेयरों वाला बीएसई बेंचमार्क सेंसेक्स 152 अंक बढ़कर 78 हजार 7 सौ 36 पर पहुंच गया। एनएसई निफ्टी भी 68 अंक बढ़कर 23 हजार 8 सौ सात पर पहुंच गया। एनएसई पर 12 में से नौ सेक्टरों में तेजी और तीन में गिरावट दर्ज की गई।

 

नेशनसल स्टॉक एक्सचेंज-एनएसई निफ्टी एफएमसी में सबसे ज्यादा गिरावट दर्ज की गई और एनएसई निफ्टी ऑयल एंड गैस में सबसे ज्यादा तेजी दर्ज की गई। शुरुआती कारोबार में बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में तेजी देखी गई।