भारतीय घरेलू शेयर बाजार में सेंसेक्स और निफ्टी आज करीब-करीब सपाट रहते हुए सकारात्मक रूप से बंद हुए। बाम्बे स्टॉक एक्सचेंज का संवेदी सूचकांक 63 अंक यानी कि शून्य दशमलव शून्य-आठ प्रतिशत की बढ़त के साथ 80 हजार 50 अंक पर जाकर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 16 अंक यानी कि शून्य दशमलव शून्य-छह प्रतिशत ऊपर आकर 24 हजार तीन सौ दो पर पहुंच गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में आज दो सौ 34 कंपनियों ने 52 सप्ताह का सर्वोच्च स्तर हासिल किया। वहीं आठ कम्पनियां एक साल के सबसे निचले स्तर पर रहीं।
बीएसई के विस्तृत बाजार में आज मिडकैप में शून्य दशमलव छह प्रतिशत की बढ़त देखी गई जबकि स्मॉल कैप सूचकांक में शून्य दशमलव छह-दो की वृद्धि हुई।