झारखंड में नक्सलियों के खिलाफ जारी राज्यव्यापी अभियान के तहत पश्चिम सिंहभूम में प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा (माओवादी) के शीर्ष नेताओं की मौजूदगी की सूचना पर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। 6 अगस्त को मिली खुफिया जानकारी के आधार पर चाईबासा पुलिस और कोबरा 209 बटालियन ने 7 अगस्त को गोइलकेरा थाना क्षेत्र में अभियान शुरू किया।
इस विशेष सर्च अभियान के तहत कल इस क्षेत्र में सुरक्षाबलों ने 5 किलोग्राम के एक आईईडी बम को बरामद किया और उसे मौके पर नष्ट कर दिया।