मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 8, 2024 6:26 अपराह्न | रूस-आपातकाल

printer

रूस के कुरस्‍क क्षेत्र में आपात स्थिति लागू

 

रूस के कुरस्‍क क्षेत्र में आपात स्थिति लागू कर दी गई है। बुधवार को सीमा पार से युक्रेनी सेनाओं के हमले के बाद यह कदम उठाया गया है। रूस के अधिकारियों ने बताया कि हमला शुरू होने के बाद से कम से कम पांच आम नागरिक मारे गये हैं और 31 लोग घायल हुए हैं जिनमें छह बच्‍चे भी शामिल हैं। क्षेत्र के गवर्नर एलेक्‍सी स्मिरनोफ ने बताया कि दुश्‍मन सेनाओं के क्षेत्र में घुसने के संभावित परिणामों को देखते हुए आपातकाल लगाना जरूरी था। 

 

रूस ने बताया है कि युक्रेन के लगभग एक हजार सैनिक 11 टेंकों और 20 बख्‍तरबंद वाहनों के साथ मंगलवार सवेरे सुदज़ाह नगर से रूस की सीमा में घुसे। मीडिया की खबरों में बताया गया है कि मंगलवार पूरे दिन कई गांवों में युद्ध हुआ। सीमावर्ती क्षेत्रों से हजारों लोगों को बाहर निकाला गया । स्‍थानीय अधिकारियों ने लोगों को सलाह दी है कि अपनी आवाजाही सीमित रखें और सभी सार्वजनिक कार्यक्रम रद्द कर दिये गये हैं।

 

युक्रेन सरकार की ओर से  इन हमलों के बारे में कोई टिप्‍पणी नहीं आई है।