बैतूल जिले में इस वर्ष भी भुजलिया पर्व के अवसर पर 142वीं राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया जा रहा है। यह प्रतियोगिता आज 20 अगस्त मंगलवार को पशु बाजार, सदर, बैतूल में आयोजित होगी। कार्यक्रम की शुरुआत दोपहर 1 बजे से होगी, जिसमें विभिन्न जिलों और प्रदेशों के पहलवान अपनी कुश्ती कला का प्रदर्शन करेंगे। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय राज्य मंत्री डी.डी. उइके उपस्थित रहेंगे, जबकि विशेष अतिथि के बैतूल विधायक हेमंत खण्डेलवाल उपस्थित रहेंगे।
Site Admin | अगस्त 20, 2024 10:24 पूर्वाह्न
बैतूल जिले में भुजलिया पर्व के अवसर पर आज होगा राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन
