प्रदेश सरकार ने वृद्धावस्था पेंशन योजना के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 की पहली त्रैमासिक किस्त वरिष्ठ नागरिकों के खाते में भेज दी है। वाराणसी के जिला समाज कल्याण अधिकारी गिरीश चंद्र दुबे ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में कुल एक लाख दो हजार 882 लाभार्थियों को वृद्धावस्था पेंशन योजना का लाभ मिल रहा है, जिसमें 43 हजार 836 महिलाएं और 59 हजार 46 पुरुष शामिल हैं।