श्रीलंका पोडुजाना पेरामुना पार्टी के राष्ट्रपति पद के प्रत्याशी नमल राजपक्ष ने आज कोलंबो में अपना चुनाव घोषणा-पत्र जारी किया। इस अवसर पर पूर्व राष्ट्रपति गोटबया राजपक्ष और महिंदा राजपक्ष भी उपस्थित थे।
राष्ट्रपति पद के अन्य प्रमुख उम्मीदवार वर्तमान राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघ, साजिथ प्रेमदासा और एनपीपी उम्मीदवार अनुरा कुमारा दिसानायके ने पिछले सप्ताह अपने-अपने घोषणापत्र जारी किए थे। एक प्रत्याशी की मृत्यु के बाद अब 38 उम्मीदवार मैदान में हैं।
चुनाव 21 सितंबर को होगा।