श्रीलंका की प्रमुख विपक्षी पार्टी समागी जन बालवेगया ने स्पीकर अशोक रणवाला के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने का संकेत दिया है। एसजेबी सांसद अजित पी. परेरा ने एक स्थानीय समाचार पत्र को बताया कि पार्टी एसजेबी संसदीय समूह आज इस मामले पर विचार-विमर्श करने के लिए बैठक करेगा। उन्होंने कहा कि अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाना हमारे विकल्पों में से एक है।
स्पीकर रानवाला के फर्जी डॉक्टरेट उपाधि के कारण यह विवाद उत्पन्न हुआ है जिससे उनकी विश्वसनीयता पर सवाल उठ रहे हैं। स्पीकर ने कहा है कि वह इस विषय पर जल्द ही अपना स्पष्टीकरण देंगे।