श्रीलंका के चुनाव आयोग ने आगामी आम चुनाव में डाक मतदान का कार्यक्रम जारी कर दिया है। पोस्टल वोटिंग 30 अक्टूबर और एक और चार नवंबर को सभी जिला सचिवालयों और चुनाव कार्यालयों में होगी।
चुनाव आयोग के अनुसार, इन तारीखों पर मतदान करने में असमर्थ लोगों के लिए सात और आठ नवंबर को वैकल्पिक मतदान के लिए सुविधा उपलब्ध है।
16 अक्टूबर तक डाक मतदाता सूची को अंतिम रूप दे दिया जाएगा और 23 अक्टूबर तक सूचियां जारी कर डाक सेवा में पहुंचा दी जाएंगी। इसके बाद आधिकारिक मतपत्र डाकघरों को भेज दिए जाएंगे।
हाल ही में हुए राष्ट्रपति चुनाव में लगभग 6 लाख 90 हजार सरकारी कर्मचारियों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था, जबकि दौ सौ 25 सांसदों को चुनने के लिए 14 नवंबर को आम चुनाव होने हैं।