श्रीलंका के केंद्रीय बैंक ने 8 प्रतिशत पर ओवरनाइट पॉलिसी रेट (ओपीआर) शुरू करने की घोषणा की है। मौद्रिक नीति में यह बदलाव वर्तमान औसत वेटेज कॉल मनी दर से लगभग 50 आधार अंकों की प्रभावी कमी दर्शाता है।
यह निर्णय घरेलू और वैश्विक आर्थिक स्थितियों के आकलन के बाद लिया गया है। ओपीआर 27 नवंबर से दोहरी ब्याज दर प्रणाली की जगह लेगी। यह स्थायी जमा सुविधा दर और स्थायी उधार सुविधा दर को चरणबद्ध तरीके से समाप्त करेगी।
केंद्रीय बैंक ने कहा कि मुद्रास्फीति के अल्पावधि में नकारात्मक रहने की उम्मीद है, लेकिन 2025 के मध्य तक धीरे-धीरे 5 प्रतिशत के लक्ष्य पर पहुंचने का अनुमान है। इन उपायों का उद्देश्य आर्थिक विकास के साथ कीमतों को स्थिर करना है।