मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अक्टूबर 3, 2024 7:44 पूर्वाह्न | ECC Jayawickrama ban

printer

श्रीलंका के स्‍पिनर प्रवीण जयविक्रमा को एक साल के लिए क्रिकेट के सभी प्रारूपों से किया गया प्रतिबंधित

श्रीलंका के बाएं हाथ के स्‍पिनर प्रवीण जयविक्रमा को एक साल के लिए क्रिकेट के सारे प्रारूपों से प्रतिबंधित कर दिया गया है। आईसीसी ने उन्‍हें भ्रष्टाचार निरोधक संहिता-एसीसी के उल्‍लंघन का आरोपी पाया है।

 

26 वर्षीय जयविक्रमा ने अपना आरोप स्‍वीकार कर लिया है। उनपर जांच में बाधा डालने और देरी करने का आरोप लगा था।

 

 जयविक्रमा ने अयोग्यता की एक वर्ष की अवधि को स्वीकार कर लिया है।