श्रीलंका के नवनियुक्त विदेश मंत्री विजिता हेराथ ने कहा कि श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमार दिसानायके दिसंबर में भारत आएंगे। आज मीडिया से बात करते हुए विदेश मंत्री ने कहा कि राष्ट्रपति के दिसंबर के मध्य में भारत आने की उम्मीद है।
उन्होंने आगे बताया कि राष्ट्रपति अपनी यात्रा के दौरान भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से चर्चा करेंगे। पिछले महीने विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर की यात्रा के दौरान राष्ट्रपति दिसानायके को निमंत्रण दिया गया था।
राष्ट्रपति का पद संभालने के बाद भारत को पहला पड़ाव बनाने की परंपरा को जारी रखते हुए यह श्रीलंका के राष्ट्रपति की किसी देश की पहली राजकीय यात्रा होगी।