श्रीलंका सरकार ने वर्ष-2021 की एक्सप्रेस पर्ल दुर्घटना की नए सिरे से जांच कराने का निर्णय लिया है। विदेश मंत्री विजिता हेरात ने बताया कि इस दुर्घटना के मामले में लापरवाही बरती गई और पिछली सरकार ने लागत संबंधी कई दावे प्रस्तुत नहीं किए।
वर्ष-2021 में सिंगापुर के मालवाहक जहाज एक्सप्रेस पर्ल में श्रीलंका के तट पर आग लग गई थी जिससे पर्यावरण और स्थानीय तट को काफी नुकसान पहुंचा था। श्रीलंका को इसके लिए 810 हजार डॉलर मिलने की संभावना है, ताकि समुद्र तट की सफाई की जा सके। लेकिन इस मामले में पर्यावरण को हुए नुकसान के आर्थिक पक्ष पर पिछली सरकार में विचार नहीं किया गया।