मार्च 11, 2025 5:39 अपराह्न

printer

श्रीलंका मंत्रिमंडल एक सप्ताह के भीतर संसद में बटालांडा आयोग की रिपोर्ट पेश करेगा

श्रीलंका मंत्रिमंडल एक सप्ताह के भीतर संसद में बटालांडा आयोग की रिपोर्ट पेश करेगा। मंत्रिमंडल के प्रवक्ता मंत्री नलिंदा जयतिसा ने कहा कि राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की बैठक में यह निर्णय लिया गया है।

 

    उन्होंने कहा कि संसद में रिपोर्ट पेश किए जाने के बाद सरकार आगे निर्णय लेगी। बटालांडा आयोग की रिपोर्ट ने हाल ही में फिर से ध्यान तब आकर्षित किया जब पूर्व राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे से एक साक्षात्कार में अंतरराष्ट्रीय मीडिया आउटलेट ने इस बारे में सवाल पूछे।

 

राष्ट्रपति चंद्रिका कुमारतुंगा ने 1980 के दशक के अंत में एक हिरासत केंद्र से जुड़े कथित मानवाधिकार उल्लंघनों की जांच के लिए 21 सितंबर, 1995 को बटालांडा आयोग के नाम से राष्ट्रपति जांच आयोग की स्थापना की थी।