मई 20, 2025 9:08 अपराह्न

printer

श्रीलंका: मुख्य विपक्षी दल एसजेबी ने स्थानीय सरकारी निकायों में संयुक्त रूप से प्रशासन बनाने के लिए यूएनपी के साथ प्रारंभिक समझौता किया

 
 
श्रीलंका में मुख्य विपक्षी दल समागी जना बालवेगया (एसजेबी) ने स्थानीय सरकारी निकायों में संयुक्त रूप से प्रशासन बनाने के लिए यूनाइटेड नेशनल पार्टी (यूएनपी) के साथ एक प्रारंभिक समझौता किया है, जहाँ विपक्ष को बहुमत प्राप्त है। एसजेबी महासचिव रंजीत मद्दुमा बंडारा और यूएनपी महासचिव थलथा अथुकोरला द्वारा जारी एक संयुक्त बयान के अनुसार कल दोनों दलों के प्रतिनिधियों के बीच चर्चा के बाद यह सहमति बनी।
 
 
समझौते के अंतर्गत दोनों दल कई परिषदों में नियंत्रण स्थापित करने के लिए अन्य विपक्षी गठबंधनों के साथ सहयोग करेंगे। चुनाव आयोग ने निर्देश दिया है कि स्पष्ट बहुमत के बिना परिषदों में नेतृत्व का फैसला उनके उद्घाटन सत्र के दौरान वोट से किया जाएगा।
सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला