श्रीलंका के स्वास्थ्य और मीडिया मंत्री डॉ. नलिंदा जयतिसा ने कड़े नियमों के साथ दवाओं की निरंतर आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए सरकार की प्रतिबद्धता जताई है। राष्ट्रीय औषधि नियामक प्राधिकरण के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ. जयतिसा ने राष्ट्रीय औषधि नियामक प्राधिकरण अधिनियम, 2015 को लागू करने का आश्वासन दिया है।
यह अधिनियम दवा मूल्य निर्धारण, गुणवत्ता नियंत्रण और नैतिक व्यापार प्रथाओं पर सख्त निगरानी रखता है। डॉ. जयतिसा ने उचित मूल्य निर्धारण और बाजार पारदर्शिता बनाए रखने में दवाओं पर राष्ट्रीय सलाहकार समिति और राष्ट्रीय अपील समिति की भूमिका पर बल दिया है।
श्रीलंका, औषधि आपूर्ति के लिए आयात पर निर्भर रहता है, जिसका 50 प्रतिशत आयात भारत से होता है।