श्रीलंका के साथ तीन एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला के दूसरे मैच में कल भारत को हार का सामना करना पड़ा। कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम में कल रात खेले गए मैच में मेजबान श्रीलंका ने भारत को 32 रन से हराया। 241 रन के लक्ष्य के जवाब में भारत की टीम 42 ओवर और दो गेंदों में 208 रन पर आउट हो गई। कप्तान रोहित शर्मा ने 44 गेंदों में 64 रन बनाए, लेकिन अन्य बल्लेबाजों का प्रदर्शन संतोषजनक नहीं रहा। श्रीलंका के जेफरी वांडरसे ने 6 विकेट लिये। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया। श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट पर 240 रन बनाए थे। वॉशिंगटन सुन्दर ने तीन और कुलदीप यादव ने दो विकेट लिये। इस जीत के साथ ही श्रीलंका श्रृंखला में 1-0 से आगे हो गया है। पहला मैच टाई पर समाप्त हुआ था।