जून 11, 2025 9:11 अपराह्न

printer

भारत की आधिकारिक यात्रा पर हैं श्रीलंका सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल बीकेजीएम लासांथा रोड्रिगो

श्रीलंका सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल बीकेजीएम लासांथा रोड्रिगो भारत और श्रीलंका के मध्‍य द्विपक्षीय सैन्य सहयोग को बढ़ावा देने और आपसी संबंधों को मजबूत करने के लिए आज से 14 जून तक भारत की आधिकारिक यात्रा पर हैं।

 

यह यात्रा दोनों देशों द्वारा अपनी दीर्घकालिक रक्षा साझेदारी को मजबूत करने के लिए, किए जा रहे निरंतर प्रयासों को दर्शाता है।