स्क्वैश में भारतीय खिलाड़ी अनाहत सिंह ने कल इंदौर में इंडियन ओपन में भारत की ही जोशना चिनप्पा को हराकर महिला वर्ग का खिताब जीता। शीर्ष वरीयता प्राप्त और भारत की नंबर एक महिला स्क्वैश खिलाड़ी अनाहत ने जोशना को 54 मिनट में 3-2 (11-8, 11-13, 11-9, 6-11, 11-9) से हराकर फाइनल मैच जीता।
सेमीफाइनल में 17 वर्षीय अनाहत ने आयरलैंड की हन्ना क्रेग को 3-2 से और जोशना ने मिस्र की नादियन एल्हम्मामी को 3-1 से हराया था।