मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जनवरी 22, 2025 7:33 अपराह्न

printer

खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने भारतीय पुरुष और महिला खो-खो टीमों को किया सम्मानित

खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने भारतीय पुरुष और महिला खो-खो टीमों को आज नई दिल्‍ली में सम्मानित किया। श्री मांडविया ने भारत के पारंपरिक खेल को विश्व स्तर गौरव दिलाने के लिए दोनों टीम को बधाई और भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दीं।

इस अवसर पर पुरुष और महिला खो-खो टीमों की पूरी टीम के साथ-साथ कोच, भारतीय खो-खो महासंघ के अध्यक्ष सुधांशु मित्तल और भारतीय खेल प्राधिकरण के अन्य अधिकारी मौजूद थे।

श्री मांडविया ने कहा कि खो-खो स्‍पर्धा को 2026 के एशियाई खेलों और 2036 ओलंपिक में शामिल करने के लिए सामूहिक प्रयास की आवश्यकता होगी। भारत 2036 ओलंपिक की मेजबानी करने का लक्ष्य लेकर चल रहा है और इस संबंध में अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति-आईओसी को ‘आशय पत्र’ प्रस्तुत किया है।