उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा है कि भारत ने 2036 ओलंपिक की मेजबानी के लिए आधिकारिक रूप से बोली लगाकर साहसिक और उचित कदम उठाया है। उन्होंने कहा कि खेल के क्षेत्र सहित वैश्विक मामलों में देश की महत्वाकांक्षा सरकार की तत्परता को दर्शाती है।
नई दिल्ली में आज विशेष ओलंपिक एशिया प्रशांत बोचे और बॉलिंग प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में श्री धनखड़ ने कहा कि खेल एक सार्वभौमिक भाषा है और इससे सभी बाधाएँ खत्म होती हैं।