सितम्बर 1, 2024 8:09 पूर्वाह्न

printer

खेल और युवा कार्य मंत्री मनसुख मांडविया ने डॉ. करणी सिंह शूटिंग रेंज में उपलब्ध सुविधाओं की समीक्षा की

खेल और युवा कार्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कल नई दिल्‍ली में डॉ. करणी सिंह शूटिंग रेंज में उपलब्ध सुविधाओं की समीक्षा की और उनमें संभावित सुधारों पर भी चर्चा की। श्री मांडविया ने सोशल मीडिया पर कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार के नेतृत्व में एथलीटों को विश्‍वस्‍तरीय सुविधाएं और संसाधन उपलब्ध कराए जा रहे हैं ताकि देश में खेलों को नई ऊंचाई पर ले जाया जा सके।

डॉ. करणी सिंह शूटिंग रेंज परिसर का निर्माण 9वें एशियाई खेलों के लिए किया गया था। इसका नामकरण बीकानेर के महाराजा करणी सिंह के नाम पर किया गया है। महाराजा करणी सिंह को निशानेबाजी में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए वर्ष 1961 में अर्जुन पुरस्‍कार प्रदान किया गया था।