मोबाइल सेवाओं की निरंतरता तथा विकास के लिए दूरसंचार सेवा प्रदाताओं की नई स्पेक्ट्रम आवश्यकता को पूरा करने और समाप्त हो रहे लाइसेंस के नवीकरण के लिए आयोजित स्पेक्ट्रम नीलामी सफलतापूर्वक संपन्न हो गई है। संचार मंत्रालय ने कहा कि सभी उपलब्ध स्पेक्ट्रम नीलामी के लिए रखे गए थे। इस साल की नीलामी में 900 मेगाहर्ट्ज, 1800 मेगाहर्ट्ज, 2100 मेगाहर्ट्ज और 2500 मेगाहर्ट्ज बैंड में नीलामी की गई।
संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एक बयान में कहा कि स्पेक्ट्रम नीलामी 2024 पारदर्शी और मजबूत सतत आवंटन प्रक्रिया का हिस्सा थी।