मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 26, 2025 8:32 पूर्वाह्न

printer

उत्तराखंड के चमोली जिले के आपदा प्रभावित थराली क्षेत्र को विशेष राहत और पुनर्वास पैकेज दिया जाएगा

चमोली जिले के आपदा प्रभावित थराली क्षेत्र को उत्तरकाशी के धराली की तर्ज पर विशेष राहत और पुनर्वास पैकेज दिया जाएगा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस संबंध में आवश्यक निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री आवास में आयोजित उच्च स्तरीय बैठक में, आपदा प्रबंधन, प्रशासनिक सुधार और स्थानीय स्तर पर सेवा वितरण को प्रभावी बनाने के लिए कई निर्णय लिए गए। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रभावित लोगों को तत्काल सहायता पहुँचाकर पुनर्वास कार्य युद्धस्तर पर शुरू किए जाएँ। उन्होंने जोशीमठ में भी राहत और पुनर्निर्माण कार्य शीघ्र शुरू करने के निर्देश दिए।

 

मुख्यमंत्री धामी ने नवंबर में विधानसभा की रजत जयंती पर दो दिवसीय विशेष सत्र आयोजित करने की घोषणा की, जिसमें राज्य की उपलब्धियों, चुनौतियों और भविष्य की योजनाओं पर चर्चा होगी।

 

प्रशासनिक सुधार के तहत निर्णय लिया गया कि एसडीएम, तहसीलदार, पुलिस क्षेत्राधिकारी और बीडीओ के कार्यालय एक ही परिसर में स्थापित होंगे, ताकि जनता को सेवाओं तक आसान पहुँच मिल सके। ग्राम सभा स्तर पर सप्ताह में एक दिन पंचायत भवन में पंचायत सचिव, ग्राम विकास अधिकारी, आशा और आँगनबाड़ी कार्यकत्री की उपस्थिति अनिवार्य होगी।
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को इन निर्णयों का तत्काल क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए और कहा कि जनहित में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।