दिसम्बर 1, 2025 9:57 अपराह्न

printer

एस.आई.आर के दूसरे चरण में अब तक 50.83 करोड़ फॉर्म वितरित किए: निर्वाचन आयोग

निर्वाचन आयोग ने कहा है कि मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण- एस.आई.आर के दूसरे चरण में अब तक 50 करोड़ 83 लाख फॉर्म वितरित किए जा चुके हैं। इस चरण में लगभग 51 करोड़ मतदाताओं का पुनरीक्षण होना है। इनमें से 99 दशमलव सात दो प्रतिशत के फॉर्म वितरित किए जा चुके हैं। आयोग ने कहा है कि अब तक लगभग 40 करोड़ फॉर्मो का डिजिटलकरण किया जा चुका है। मतदाता सूचियों के एसआइआर का दूसरा चरण देश के नौ राज्‍यों और तीन केन्‍द्र शासित प्रदेशों में पिछले महीने की चार तारीख से शुरू किया गया था। इन राज्‍यों और केन्‍द्र शासित प्रदेशों में छत्तीसगढ़, गोवा, गुजरात, केरल, मध्‍य प्रदेश, राजस्‍थान, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, पुद्दुचेरी, लक्षदीप, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह शामिल हैं। अगले वर्ष सात फरवरी को अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित की जाएगी और इसके साथ ही इस चरण का मतदाता सूचियों का पुनरीक्षण कार्य संपन्‍न हो जाएगा।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला