देश के 310 जिलों में विशेष जलवायु अनुकूल फसलें और किस्में तैयार की गई हैं। कृषि और किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज लोकसभा में बताया कि इन 310 जिलों में से 201 को जलवायु परिवर्तन के प्रति अत्यधिक संवेदनशील माना जाता है।
मंत्रालय ने प्रतिकूल मौसम वाले 651 जिलों के लिए जिला कृषि आकस्मिक योजना तैयार की है। श्री चौहान ने बताया कि जलवायु अनुकूल गांवों की अवधारणा 28 राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों के 448 स्थानों में शुरू की गई है।
इन स्थानों पर जलवायु अनुकूल प्रौद्योगिकियों का प्रदर्शन किया गया है।