आर्मेनिया की नेशनल असेम्बली के अध्यक्ष एलेन सिमोनियन ने आज संसद भवन में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से मुलाकात की। एक सोशल मीडिया पोस्ट में श्री धनखड़ ने कहा कि दोनों पक्षों के बीच जीवंत लोकतंत्र पर केन्द्रित चर्चा हुई।
दोनों पक्षों ने द्विपक्षीय व्यापार और पहुंच बढ़ाने से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की। दोनों नेताओं ने भारत और आर्मेनिया के बीच द्विपक्षीय संबंधों को सुदृढ़ करने के लिए संसदीय आदान-प्रदान के महत्व को रेखांकित किया।
श्री सिमोनियन और उनके प्रतिनिधि मंडल ने लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही को भी देखा। दोनों सदनों ने उनका स्वागत किया।