अक्टूबर 29, 2024 8:19 अपराह्न

printer

एक-दूसरे को मज़बूत करने को सहयोग कर सकते हैं स्‍पेन और भारतः राष्‍ट्रपति पेड्रो सांचेज

स्‍पेन के राष्‍ट्रपति पेड्रो सांचेज ने कहा है कि स्‍पेन और भारत के बीच मजबूत संबंध हैं और दोनों ही देश एक-दूसरे को मजबूत करने को सहयोग कर सकते हैं। उन्‍होंने आज मुंबई में चौथे स्‍पेन-भारत मंच का उद्घाटन किया। इस मंच का विषय था- भूगौलिक और प्रौद्योगिकी चुनौतियों के बीच स्‍पेनभारत भागीदारीनए क्षैतिज, नई संभावनाएं

 

ऑब्‍जर्वर रिसर्च फाउंडेशन और स्‍पेन-भारत काउंसिल फाउंडेशन के तत्‍वाधान में इस मंच का आयोजन किया गया। आयोजित सभा को संबोधित करते हुए श्री सांचेज ने कहा कि दोनों देश ज्‍यादा से ज्‍यादा आपसी व्‍यापार, अधिक विनिवेश ज्‍यादा से ज्‍यादा सहयोग और आदान-प्रदान के इच्‍छुक हैं। भारत और स्‍पेन के बीच द्विपक्षीय सूझबूझ और आर्थिक और व्‍यापार संबंधों को मजबूत करने का उल्‍लेख करते हुए श्री सांचेज ने विचार व्‍यक्‍त किया कि दोनों देश मिलजुल कर एक टिकाऊ भविष्‍य की ओर अग्रसर हो सकते हैं।

 

उन्‍होंने बढते भूगौलिक तनाव के इस युग में नागरिकों और समस्‍त मानव अधिकारों की सुरक्षा को बनाए रखने पर अधिक बल दिया। श्री सांचेज ने कहा कि वैश्विक शक्ति केंद्र में अब बदलाव आ गया है। इसमें अब भारत एक निर्णायक भूमिका अदा कर रहा है।

 

उन्‍होंने डिजिटल प्रौद्योगिकी और आर्टिफिशयल इंटेलीजेंटस से उत्‍पन्‍न संभावित जोखिम के क्षेत्र में अंतर्राष्‍ट्रीय सहयोग की अपील की।