मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

दिसम्बर 24, 2024 6:21 अपराह्न

printer

दक्षिण कोरिया की सत्तारूढ़ पीपुल्स पावर पार्टी ने क्वोन यंग-से को अपनी आपातकालीन-नेतृत्व समिति का प्रमुख नियुक्त किया

दक्षिण कोरिया की सत्तारूढ़ पीपुल्स पावर पार्टी-पीपीपी ने आज पांच बार के सांसद क्वोन यंग-से को अपनी आपातकालीन नेतृत्व समिति का प्रमुख नियुक्त किया है। यह समिति राष्ट्रपति यून सूक योल के महाभियोग से सामने आये राजनीतिक नतीजों को संभालने के लिए बनायी गयी है।

 

    क्वोन को इस पद के लिए पूर्व पीपीपी नेता हान डोंग-हून के इस महीने की 16 तारीख को इस्तीफा देने के बाद नामित किया गया है, जबकि दो दिन पहले ही नेशनल असेंबली ने 3 दिसंबर को मार्शल लॉ लागू करने के मुद्दे पर यून के खिलाफ महाभियोग चलाने के लिए मतदान किया था। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, पीपीपी समिति की आगामी बैठकों के बाद 26 दिसंबर को क्वोन को आधिकारिक रूप से नियुक्त करेगी।

 

    क्वोन ने यून प्रशासन के पहले एकीकरण मंत्री के रूप में कार्य किया। उन्हें इस वर्ष हुए संसदीय चुनावों में नेशनल असेंबली में पाँचवें कार्यकाल के लिए चुना गया। उन्होंने 2013 से 2015 तक बीजिंग में दक्षिण कोरिया के राजदूत के रूप में भी कार्य किया है।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला