दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति ली जे म्युंग ने आज मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सीसी के साथ बातचीत की। दोनों नेताओं ने पश्चिम एशिया और कोरियाई प्रायद्वीप में शांति को बढ़ावा देने को लेकर कार्य करने पर सहमति जतायी। दोनों नेता आर्थिक और रक्षा उद्योग में सहयोग को सशक्त बनाने पर भी सहमत हुए।
श्री ली ने कहा कि मिस्र के राष्ट्रपति अल-सीसी ने कोरियाई प्रायद्वीप में साझा विकास और शांतिपूर्ण सह-अस्तित्व के एक नए युग की शुरूआत करने संबंधी सिओल के प्रयासों की सराहना की। श्री ली ने गाजा पट्टी में पुनर्निर्माण कार्य को आगे बढ़ाने और संघर्ष विराम लागू करने संबंधी मिस्र के प्रयासों की सराहना की।
उन्होंने कहा कि दक्षिण कोरिया गाजा ली जैसे क्षेत्रों में के-9 हॉवित्ज़र के संयुक्त उत्पादन के अलावा परस्पर शरणार्थियों के समक्ष उत्पन्न मानवीय संकट से निपटने में मिस्र के साथ सहयोग जारी रखेगा।
श्री ली ने कहा कि दोनों पक्षों ने विमान और जम़ीनी हथियार प्रणा लाभकारी रक्षा सहयोग को विस्तार करने के तरीकों पर भी चर्चा की।
2022 में के-9 स्व-चालित हॉवित्जर और अन्य उपकरण की खरीददारी करने के लिए मिस्र ने कोरिया की रक्षा कम्पनी के साथ एक अरब 70 करोड़ अमरीकी डॉलर के अनुबंध पर हस्ताक्षर किए।