मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

दिसम्बर 14, 2024 7:15 पूर्वाह्न

printer

दक्षिण कोरिया में राष्ट्रपति यून सुक येओल के विरुद्ध महाभियोग के प्रस्‍ताव पर आज मतदान होगा

दक्षिण कोरिया में सांसद, देश में मार्शल लॉ लगाने की राष्ट्रपति यून सुक येओल की कोशिश के बाद उनके खिलाफ दूसरे महाभियोग के प्रस्‍ताव पर आज संसद में मतदान करेंगे। मतदान भारतीय समयानुसार दिन में लगभग साढ़े बारह बजे शुरू होगा।

 

    प्रस्‍ताव पारित करने के लिए नेशनल असेम्‍बली के तीन सौ सदस्‍यों में से दो सौ सदस्‍यों के समर्थन की जरूरत होगी।  इसके बाद ही यह मामला संवैधानिक अदालत में जाएगा। महाभियोग प्रस्‍ताव पारित करने के लिए विपक्षी सांसदों को श्री यून के कंजरवेटिव पीपुल्‍स पॉवर पार्टी के आठ सांसदों को अपने पक्ष में लाना होगा। कल, सत्‍तारूढ़ दल के सात सांसदों ने महाभियोग प्रस्‍ताव का समर्थन करने का वायदा किया था।

 

    मार्शल लॉ लगाने को लेकर राष्‍ट्रपति यून को हटाने का पहला प्रयास असफल होने के एक हफ्ते बाद इस मुद्दे पर दोबारा मतदान हो रहा है। राष्‍ट्रपति के खिलाफ यदि महाभियोग का प्रस्‍ताव यदि पारित हो जाता है, तो संविधान अदालत द्वारा उनको दोबारा स्थापित करने या हटाने का फैसला होने तक उनकी शक्तियां निलम्बित रहेंगी।